You are here
Home > MP > कमलनाथ ने बीजेपी पर किया अटैक, कहा- आज प्रदेश में हर वर्ग परेशान है

कमलनाथ ने बीजेपी पर किया अटैक, कहा- आज प्रदेश में हर वर्ग परेशान है

भोपाल-विवाह समारोह में रविवार को शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा आज प्रदेश में हर वर्ग परेशान है। हमारा भटकता नौजवान, पीडि़त किसान सहित छोटा व्यापारी सभी मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह के झूठे आश्वासन और घोषणाओं से परेशान है। ऐसी घोषणाओं से जनता का ध्यान खींच रहे है।
शिवराज सोचते हैं कि ऐसा करके जनता को फिर से मूर्ख बनाएंगे, लेकिन मप्र की जनता पर विश्वास है कि वह सच्चाई का साथ देगी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सुबह ११ बजे हेलीकाप्टर से बैतूल पहुंचे।

कमलनाथ के साथ बैतूल विधायक निलय डागा भी हेलीकॉप्टर से आए। हेलीपेड से उतरकर सीधे आदिवासी नेता रामू टेकाम के विवाह में चक्कर रोड स्थित मैरिज लॉन पहुंचे। उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। उनके परिजनों से मिले। इसके बाद वापस रवाना हो गए। पहले कमलनाथ का कार्यक्रम 40 मिनट का तय था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए विवाह स्थल पर कमलनाथ महज 10 मिनट ही रुक सके और रवाना हो गए।

पूर्व सीएम कमलनाथ के अलावा कई जिलों के कांग्रेस विधायक और सांसद भी इस विवाह समारोह में शामिल हुए। पुलिस ग्राउंड पर बने हेलीपेड से विवाह स्थल तक कमलनाथ को विधायक निलय डागा ने स्वयं गाड़ी चलाकर लेकर गए और वापस लाकर भी छोड़ा। विधायक निलय डागा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा भी की। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, मुलताई विधायक सुखदेव पांसे, अरुण गोठी, अनुराग मिश्रा सहित विधायक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Top