You are here
Home > Politics > गुना में नाबालिग से गैंगरेप की घटना की कमलनाथ ने की निंदा

गुना में नाबालिग से गैंगरेप की घटना की कमलनाथ ने की निंदा

भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक स्कूली छात्रा की किडनैपिंग और गैंगरेप का मामला सामने आया है। घटना जिले के चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बीनागंज का है। गैंगरेप कि घटना से आक्रोशित लोगों ने बीनागंज-चाचौड़ा सडक़ पर जमकर हंगामा किया और चक्काजाम कर दिया है। स्थानीय कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह के साथ सैंकड़ों की संख्या में लोग धरने पर बैठे हैं। इधर इस घटना को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने फिर शिवराज सरकार पर हमला बोला है। कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है।

कमलनाथ ने शनिवार को ट्वीट में लिखा कि मध्यप्रदेश के गुना जिले के बीनागंज में एक मासूम स्कूली छात्रा के अपहरण व उसके साथ गैंगरेप की दुखद घटना सामने आयी है। घटना बेहद निंदनीय है। मध्यप्रदेश में मासूमों के साथ दुष्कर्म की घटनाएँ रोज सामने आती है। प्रदेश में बहन-बेटियाँ कही भी सुरक्षित नहीं है, क़ानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खऱाब है। उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आँकड़ो में भी प्रदेश मासूमों से दुष्कर्म में देश में अव्वल है। सरकार बहन-बेटियों को सुरक्षा देने की बजाय रोज़ चुनावी इवेंट में लगी हुई है। इस घटना के सारे आरोपी अभी तक गिरफ़्तार नहीं हुए है।पूर्व सीएम ने कहा कि मैं सरकार से माँग करता हूँ कि इस घटना के सारे आरोपियों को तत्काल गिरफ़्तार किया जाए, उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले, इसको लेकर भी सभी आवश्यक कदम उठाये जाये, पीडि़त परिवार की हर संभव मदद हो, पीडि़त छात्रा के समुचित अच्छे इलाज की व्यवस्था हो।

बता दें कि गुना जिले में 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा शुक्रवार को सुबह स्कूल के लिए घर से निकली थी, देर रात उसे एक सूने घर से बेहोश बरामद किया गया। पुलिस जांच कर रही है। छात्रा के साथ गैंगरेप की आशंका भी जताई जा रही है। उधर खबर मिलते ही शनिवार को क्षेत्रवासी आक्रोशित हो गए और सडक़ पर उतर आए। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर उन पर कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग कर धरना दिया। बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों पर केस दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है।

Top