You are here
Home > Politics > कमलनाथ ने की सरकार से बाढ़ पीडि़तों को जल्दी मुआवजा दिलाने की मांग

कमलनाथ ने की सरकार से बाढ़ पीडि़तों को जल्दी मुआवजा दिलाने की मांग

भोपाल। मप्र में भारी बारिश के बाद राहत और बचाव कार्य चल रहा है। शासन और प्रशासनिक स्तर पर राहत कार्य तेजी से किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं और प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ अतिवृष्टि से प्रभावित हुए लोगों के लिए मुआवजे की मांग की है।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार से बाढ़ पीडि़तों को जल्दी मुआवजा दिलाने की मांग की।

उन्होंने कहा ‘मध्यप्रदेश के कई जिलों में हुई अतिवृष्टि से लाखों लोग प्रभावित हुए है। किसानों की फ़सले बर्बाद हो गयी है , लोग बेघर होकर राहत शिविरों में रह रहे है , बड़ी संख्या में लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गये है व गृहस्थी एवं खाने-पीने का सामान बह गया है। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि भीषण संकट व मुश्किल के इस समय में सरकार तत्काल राहत कार्य प्रारंभ करवाये , प्रभावितों की हर संभव मदद की जाये, सर्वे का काम जल्द से जल्द कर पीडि़तों को मुआवज़ा प्रदान किया जावे , जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए है, उन्हें तत्काल राहत राशि प्रदान की जाये, उनके राशन का प्रबंध किया जाये, उनकी जल्द से जल्द घर वापसी सुनिश्चित हो।

Leave a Reply

Top