You are here
Home > Politics > धार जिले में डैम लिकेज पर कमलनाथ ने जताई चिंता

धार जिले में डैम लिकेज पर कमलनाथ ने जताई चिंता

भोपाल। मध्यप्रदेश के धार जिले में धार-धामनोद मार्ग स्थित भारूड़पुरा के निचले ग्राम कोठिडा में नवनिर्मित मिट्टी के बांध में लीकेज होने के मामले में पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने चिंता जताई है। उन्होंने सरकार से जांच दल गठित कर इसकी जांच कराने की मांग की है।

कमलनाथ ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश के धार जिले में कारम नदी पर नवनिर्मित कोठिदा-भारुडपूरा डैम में लिकेज की ख़बर बेहद चिंताजनक। 304 करोड़ की इस योजना में शुरू से स्थानीय ग्रामीणजनों व जनप्रतिनिधियों द्वारा भ्रष्टाचार व घटिया निर्माण कार्य की शिकायत दर्ज करवायी जा रही थी, लेकिन शिकायतों की अनदेखी की गयी, जिसके परिणाम स्वरूप पहली बारिश में ही यह लिकेज की घटना सामने आयी है।कमलनाथ ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में चले रहे विभिन्न निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें निरंतर सामने आ रही है। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि डैम में लिकेज को देखते हुए सरकार सुरक्षा के तत्काल आवश्यक सभी कदम उठाये, ताकि किसी भी तरह के नुक़सान व जनहानि को रोका जा सके। आसपास के गाँवों में विशेष सतर्कता बरतने व उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने की तैयारी भी की जाए, साथ ही इस नवनिर्मित डैम में भ्रष्टाचार व घटिया निर्माण की शिकायतों को देखते विशेषज्ञों का एक जाँच दल तत्काल गठित करने का निर्णय भी लिया जाए, जो इस निर्माण कार्य की जाँच करें। साथ ही इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो।

Leave a Reply

Top