You are here
Home > MP > कमलनाथ ने दिया बयान, बोले- बीजेपी को जनता की याद सिर्फ चुनाव के समय ही आती है

कमलनाथ ने दिया बयान, बोले- बीजेपी को जनता की याद सिर्फ चुनाव के समय ही आती है

मध्यप्रदेश में पंचायत और नगर निगम चुनाव की तैयारी के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर चुनाव के समय झूठे नारियल फोड़ने और घोषणाएं करने का आरोप लगाया है।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार को प्रदेश की जनता की याद सिर्फ चुनाव के समय ही आती है। जब भी कोई चुनाव सामने आते हैं, मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के तमाम मंत्रीगण, नेता झूठे नारियल फोड़ने निकल पड़ते हैं। झूठी घोषणाओं में लग जाते है। झूठे भूमिपूजन, शिलान्यास की बाढ़-सी आ जाती है। बाकी समय तो न इन्हें जनता की याद आती है और न ही विकास कार्यों की।

कमलनाथ ने कहा कि अब फिर पंचायत व नगरीय निकाय के चुनाव को देखते हुए एक बार फिर पूरे प्रदेश में झूठी घोषणाओं, झूठे नारियल फोड़ने, झूठे भूमि पूजन, शिलान्यास का खेल, जनता को गुमराह करने के लिए शुरू हो चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री बोले कि खाली खजाने से एक बार फिर करोड़ों के झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं। हर चुनाव के पूर्व इस तरह का खेल खेला जाता है और बाकी समय तो सरकार इवेंट, आयोजन, खुद के प्रचार-प्रसार, भ्रष्टाचार, घोटालों में लगी रहती है।

Leave a Reply

Top