You are here
Home > Politics > कमलनाथ ने पार्टी पदाधिकारियों को दिया जीत का मंत्र

कमलनाथ ने पार्टी पदाधिकारियों को दिया जीत का मंत्र

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में जिला-शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, कांग्रेस द्वारा नियुक्त जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों और विधायकों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विधानसभ चुनाव 2023 के चुनाव के लिए मात्र 13 माह बचे हैं। हम सभी आज से कमर कस लें और मैदान में उतर जायें। आज की राजनीति में परिवर्तन आ गया है, आज की राजनीति स्थानीय हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि आगामी 4 सितम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के विरोध में कांग्रेस की महारैली आयोजित की गई है, उसकी तैयारी के लिए सभी जुट जायें और ज्यादा से ज्यादा कांग्रेसजन दिल्ली की इस महारैली में शामिल हों। अभा कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही 3500 किलोमीटर की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ों यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि यह यात्रा मप्र के कई हिस्सों से होकर गुजरेगी, उसे लेकर भी हमें व्यापक तैयारी करना है।

आने वाला समय अग्रि परीक्षा का

कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी और सहप्रभारी बनाये गये हैं जो अपने प्रभार वाले क्षेत्र में जाकर सभी कांग्रेसजनों से समन्वयक बनाकर मण्डलम, सेक्टर, बूथ कमेटियां, पन्ना प्रभारी बनाये, आने वाले 13 माह अग्नि परीक्षा का समय है। सभी अपने 11 महीने के कार्यक्रम बना कर मैदान में उतर जायें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पर भी फोकस करें, ज्यादा से ज्यादा नाम जुड़वायें, कोई नाम बाकी न रहे।

Leave a Reply

Top