You are here
Home > MP > बैलेट पेपर से निकाय व पंचायत चुनाव कराने की मांग में कमलनाथ, कमलनाथ ने EVM पर खड़े किये सवाल

बैलेट पेपर से निकाय व पंचायत चुनाव कराने की मांग में कमलनाथ, कमलनाथ ने EVM पर खड़े किये सवाल

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले कमलनाथ ने EVM को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि EVM के बजाय सरकार बैलेट पेपर से चुनाव कराए। जब अमेरिका में बैलेट पेपर से चुनाव हो सकते हैं तो भारत में क्यों नहीं हो सकते? मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने गुना में शिकारी और पुलिस मुठभेड़ केस में कहा कि MP में कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है, सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।

भोपाल में सामने आई धर्मांतरण की घटना के बाद मध्यप्रदेश में संचालित सभी मिशनरी स्कूल सरकार की रडार पर आ गए हैं। भोपाल के क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल की घटना को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का सोमवार सुबह बड़ा बयान आया। उन्होंने कहा कि तत्काल FIR कर दी गई है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में जितने भी मिशनरी स्कूल हैं, उनके अंदर इस तरह की गतिविधियां तो नहीं हो रही हैं, इसके लिए हमने इंटेलिजेंस को नजर रखने को कहा है।

राजगढ़ में दलित की बारात रोकी, पथराव; पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
राजगढ़ के पिपलिया कला गांव में दबंगों ने दलित की बेटी की बारात को नहीं आने दिया। आरोपियों ने शादी का टेंट उखाड़ फेंका। जब पुलिस के साथ बारात गांव में पहुंची तो पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ना पड़े। इसके बाद गांव में भारी पुलिस फोर्स पहुंचा। SP और कलेक्टर भी रात में पहुंचे। यह वही गांव है, जहां कुछ दिन पहले दिग्विजय सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा की थी। CM को यहां आदिवासी महिला ने शबरी की तरह बेर खिलाए थे।

Leave a Reply

Top