You are here
Home > MP > कमलनाथ ने छोड़ा नेता प्रतिपक्ष का पद, यह हो सकती है वजह?

कमलनाथ ने छोड़ा नेता प्रतिपक्ष का पद, यह हो सकती है वजह?

भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत में कल बड़ा बदलाव देखने को मिला, कांग्रेस ने अपना नेता प्रतिपक्ष बदल दिया, कमलनाथ की जगह कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. अब कमलनाथ के पास केवल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ क्यों कि दिया है. इसके पीछे कई वजहें है. बताया जा रहा है कि कमलनाथ ने यह फैसला एक रणनीति के तहत किया है.

मिशन-2023 पर नजर
दरअसल, कमलनाथ अभी से 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव है, वह लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और पार्टी नेताओं के साथ हर दिन मीटिंग कर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी होने की वजह से वह लगातार विधानसभा सत्र के दौरान समय नहीं दे पा रहे थे. ऐसे में बीजेपी के नेता इस मुद्दे पर लगातार कमलनाथ पर निशाना साध रहे थे. ऐसे में उन्होंने नेता प्रतिपक्ष का पद छोड़ने का मन बना लिया. कमलनाथ के करीबी सूत्रों ने दावा किया है कि आगामी चुनावों की बेहतर तैयारी के लिए उन्होंने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है. ताकि वह पूरा फोकस केवल चुनाव पर कर सकें.

संगठन का मजबूत करना
सूत्रों का दावा है कि पिछले दिनों कमलनाथ ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, तभी उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश सोनिया गांधी के सामने की थी, जिसके पीछे उन्होंने तर्क दिया था कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए पार्टी संगठन और आगामी विधानसभा चुनाव को प्राथमिकता सबसे जरूरी है. ताकि चुनाव के लिए अभी से पार्टी के संगठन को मजबूत किया जा सके. कमलनाथ के इस्तीफे बाद प्रदेश में कांग्रेस की चुनावी तैयारियों को और भी गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

Leave a Reply

Top