You are here
Home > Politics > चंबल में बरसे कमलनाथ, शिवराज पर साधा सीधा निशाना

चंबल में बरसे कमलनाथ, शिवराज पर साधा सीधा निशाना

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव- 2023 की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पूरा दम लगा रही है. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ लगातार रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने भिंड में जन आक्रोश रैली को संबोधित किया. इस दौरान कमलनाथ ने बीजेपी और मोदी-शिवराज को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज जिस स्कूल में पढ़े हैं. वो स्कूल कांग्रेस ने बनवाए थे.

शिवराज के सामने झूठ शरमा जाता है
कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश लाने का एक प्रयास हमारी सरकार ने किया. उद्योगों के लिए विश्वास का वातावरण बनाने की कोशिश की, ताकि नौजवानों को फायदा हो. निवेश विश्वास से आता है, लेकिन मप्र पर निवेशकों का विश्वास नहीं है. तमिलनाडु से निवेश करने वाला पंजाब जाता है, लेकिन मध्यप्रदेश नही आता. क्योंकि शिवराज झूठ बहुत बोलते हैं. उनके सामने तो झूठ भी शरमा जाता है.

मोदी-शिवराज जहां पढ़ें वो स्कूलें कांग्रेस ने बनाए
जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा ‘शिवराज मेरे 15 माह के कार्यकाल का हिसाब मांगते हैं. मोदी कहते है 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया तो मैं बता दू की मोदी जी आप जिस स्कूल में पढ़े हैं “अगर पढ़े हैं” तो वह कांग्रेस ने बनाया था. शिवराज जी आप भी जिस स्कूल में पढ़े थे वह भी कांग्रेस की सरकार ने ही बनाया था.’

मोदी के दाढ़ी के साथ घटती-बढ़ती है महंगाई
महंगाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई भी अजीब है. मोदी जी की दाढ़ी की तरह बढ़ती और घटती है. उनकी दाढ़ी छोटी होती है कि पेट्रोल के दाम कम और दाढ़ी बढ़ी तो दाम भी बढ़ जाते हैं. शिवराज सिंह चौहान ने अपने पूरे कार्यकाल में 20 हजार झूठी घोषणाएं की हैं. वो जनता को केवल विकास की गुब्बारा धमाते रहते हैं. उसके परिणाम कुछ नहीं निकलते. इस बार जनता सही फैसला लेगी.

कांग्रेस में नहीं कोई मतभेद
कई मौकों पर मदभेद दिखने के बाद भी कमलनाथ के दौरे में सारे गिले दरकिनार कर डॉक्टर गोविंद सिंह, राकेश सिंह चतुर्वेदी और हेमंत कटारे एक मंच पर नजर आए. कमलनाथ ने मंच पर बैठे इन नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. समय-समय पर इसके प्रमाण मिलते रहे हैं. भिंड दौरे पर कमलनाथ के साथ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, बालेंदु शुक्ला और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Top