You are here
Home > Politics > शिवराज के बयान पर कमलनाथ ने किया पलटवार, कहा- राजनैतिक विद्वेष के लिए पूर्व प्रधानमंत्री के साथ भारतीय सेना का भी अपमान कर रहे हैं शिवराज

शिवराज के बयान पर कमलनाथ ने किया पलटवार, कहा- राजनैतिक विद्वेष के लिए पूर्व प्रधानमंत्री के साथ भारतीय सेना का भी अपमान कर रहे हैं शिवराज

भोपाल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा चीन के संदर्भ में भारतीय सैनिकों पर की गई टिप्पणी के बाद जारी सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद से ही वे भाजपा के निशाने पर आ गए हैं और भाजपा नेता उन पर जमकर हमला बोल रहे हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय पिद्दी देश भी हमें डराते थे लेकिन आज कोई भारत की तरफ आंख उठाकर नहीं देखता है। शिवराज के बयान पर अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पलटवार किया है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘शिवराज सिंह चौहान जी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के संबंध में जिस अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया है, वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता। भारत माता की आन बान शान के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने वाले राजीव गांधी हमेशा इस देश के आदर्श रहेंगे। बेहतर होगा मुख्यमंत्री थोड़ा-बहुत इतिहास पढ़ लें। कमलनाथ ने आगे अपने ट्वीट में कहा कि राजीव गांधी के प्रधानमंत्री काल में हमारी सेना ने कितने पराक्रम दिखाए यह जगजाहिर है। राजनैतिक विद्वेष के लिए मुख्यमंत्री ना सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं बल्कि भारतीय सेना का भी अपमान कर रहे हैं। चौहान को भारतीय सेना से माफी मांगनी चाहिए।

बता दें कि शनिवार को कटनी पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी द्वारा चीन के संदर्भ में हमारे सैनिकों पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जब राजीव गांधी जी प्रधानमंत्री थे, तब हमें दुनिया के पिद्दी पिद्दी से देश डराते थे। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। राहुल गांधी जी अनर्गल बातें ना करें, अब भारत की ओर कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता है।

Top