You are here
Home > Politics > कांग्रेस विधायक के रोने पर कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा

कांग्रेस विधायक के रोने पर कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में गुरुवार को कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा फूट-फूटकर रो पड़े। उन्होंने भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा पर धक्का-मुक्की कर गला दबाने का आरोप लगाया। साथ ही विधानसभा में पुलिस वालों पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया। कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेढ़ा के विधानसभा में रोने को लेकर पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है।

कमलनाथ ने ट््वीट कर सरकार का घेराव करते हुए कहा ‘यह है मध्यप्रदेश के एक आदिवासी विधायक का दर्द। सरकार भ्रष्टाचार व जनहित के मुद्दों पर ना सदन में चर्चा चाहती है, ना बाहर। विधायकों को भी सदन में प्रवेश से रोका जा रहा है।उन्होंने कहा कि एक विधायक को अपने क्षेत्र में बांध निर्माण में हुए भ्रष्टाचार व क्षेत्र की जनता के पुनर्वास, राहत व मुआवजे की माँग को सदन में उठाने का हक़ नहीं है क्या? इस घटना से शिवराज सरकार का आदिवासी विरोधी रवैया एक बार फिर सामने आया है।

पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सरकार में प्रदेश आदिवासी वर्ग पर अत्याचार व दमन के मामले में पहले से ही देश में शीर्ष पर है। जनता यह सब सच्चाई देख रही है।

Top