You are here
Home > Politics > पोषण आहार घोटाले को लेकर कमलनाथ का शिवराज सरकार पर तंज

पोषण आहार घोटाले को लेकर कमलनाथ का शिवराज सरकार पर तंज

भोपाल। प्रदेश की शिवराज सरकार पोषण आहार घोटाला को लेकर कटघरे में है। प्रदेश में पोषण आहार बांटने में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर हो गई है और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बयान देते हुए भाजपा सरकार को घेरा है।

कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार में हर योजना में हर काम में भ्रष्टाचार व घोटाले होना आम बात है। अब शिवराज सरकार में पोषण आहार घोटाला सामने आया है। महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत जो कि खुद मुख्यमंत्री के पास है, टेक होम राशन के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा किया गया है।

उन्होंने कहा कि अकाउंटेंट जनरल की रिपोर्ट के अनुसार बच्चों व महिलाओं को दिये जाने वाले पोषण आहार में उत्पादन, परिवहन, वितरण के नाम पर जमकर खेल खेला गया। करोड़ों का हज़ारों किलो वजनी पोषण आहार कागज़़ों में ट्रक से आया और जो नंबर बताये गये थे वो ऑटो, कार व टैंकर के निकले। जो बच्चे स्कूल नहीं जाते थे, उनके नाम पर भी करोड़ों का राशन बाँट कर फर्जीवाड़ा किया गया।

पूर्व सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ़ तो मध्यप्रदेश वर्षों से कुपोषण में देश में अव्वल है और दूसरी तरफ़ पोषण आहार के नाम पर इस तरह का फर्जीवाड़ा, इस सरकार की सोच व नियत को बता रहा है कि किस प्रकार का खेल प्रदेश में खेला जा रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस घोटाले की विस्तृत उच्चस्तरीय जाँच हो, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो, जिम्मेदारी तय हो।

बता दें कि कथित मामला कागजों पर ही 4 मैटिक टन अनाज गरीब बच्चों को बांट दिए जाने से जुड़ा है। यह घोटाला कोरोनाकाल में लगे लॉक डाउन के दौरान होना सामने आया है। इस मामले में कांग्रेस सीएम शिवराज पर सवाल उठाते हुए सवाल साधते है।

Leave a Reply

Top