You are here
Home > Politics > खरगौन टैंकर हादसे को कमलनाथ ने बताया दुखद

खरगौन टैंकर हादसे को कमलनाथ ने बताया दुखद

भोपाल। मध्य प्रदेश के खरगोन में बुधवार को पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलटने के बाद उसमें हुए ब्लास्ट से मौत और झुलसने की घटना पर पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए सरकार से घटना की जांच करवाने और पीडि़त परिवारों को मदद देने की मांग की है।

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा ‘मध्यप्रदेश के खरगोन के मोगरगाँव-गढ़ी मार्ग पर एक टेंकर के पलटने के बाद उसमें हुई ब्लास्ट की घटना में कई लोगों के झुलसने, कुछ लोगों की मृत्यु व बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने का बेहद दुखद समाचार मिला है। पीडि़त परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएँ व ईश्वर से सभी घायलों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से माँग करता हूँ कि इस घटना की जाँच करवायी जाये, पीडि़त परिवारों की हर संभव मदद की जाये व घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सरकार की तरफ़ से हो।

गौरतलब है कि खरगोन में बुधवार तडक़े पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसी दौरान टैंकर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में एक 20 साल की एक युवती की मौत हो गई, साथ ही वहां मौजूद करीब 21 लोग झुलस गए।

Top