You are here
Home > MP > कमलनाथ देंगे 15 माह का हिसाब, भाजपा को दी खुली चुनौती

कमलनाथ देंगे 15 माह का हिसाब, भाजपा को दी खुली चुनौती

भोपाल: मध्य प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज होती नजर आ रही हैं. खास तौर पर कांग्रेस ने उन क्षेत्रों पर फोकस करना शुरू कर दिया है, जहां पार्टी को 2018 के विधानसभ चुनाव में झटका लगा था. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ इन दिनों प्रदेश में कांग्रेस की वापसी के लिए पूरा दम खम लगा रहे हैं. अब उन्होंने बीजेपी की चुनौती स्वीकार करते हुए कहा कि वो 15 महीने का हिसाब देने के लिए तैयार हैं. बीजेपी अपने 18 साल का हिसाब जनता को दे.

युवा जवाब देने के लिए तैयार
कमलनाथ ने युवाओं के बहाने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब आप युवाओं से झूठ नहीं बोल सकते हैं. आज 95 प्रतिशत युवा सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं. 5 साल पहले इनकी संख्या केवल 25 प्रतिशत थी. अभी तक आप इनको ज्ञान देते थे, अब ये आपको ज्ञान देने के लिए तैयार हैं. आज का युवा समझदार है वो आपके काम को समझता है.

मुद्दों से भटका रही है बीजेपी
बीजेपी पर मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाते हुए कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार और उसके नेता जनता को मुद्दों से भटकाते हैं. उन्होंने काम नहीं किया है इसलिए सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान और राष्ट्रवाद का मुद्दा उठाते हैं. उनकी सरकार और पार्टी ने काम किया होता तो उन्हें इसकी जरूरत नहीं पड़ती.

2023 में हैं एमपी के चुनाव
मध्य प्रदेश में 2023 के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी, जो सिर्फ 15 महीने में गिर गई थी. इससे पहले कांग्रेस 15 साल तक सत्ता से बाहर रही. ऐसे में साफ है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस हर संभव कोशिश करेगी. इसके लिए कई तरह की तैयारियां चल रही हैं. इसी के तहत युवाओं को जोड़ने के लिए कांग्रेस सोशल मीडिया में काफी सक्रिय है.

Leave a Reply

Top