You are here
Home > Politics > कमलनाथ का तंज, खुद को गौभक्त भक्त बताने वालों की सरकार में गौ माताओं की कोई चिंता नहीं

कमलनाथ का तंज, खुद को गौभक्त भक्त बताने वालों की सरकार में गौ माताओं की कोई चिंता नहीं

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में लंपी वायरस की चपेट में आने से हो रही गायों की मौत को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि खुद को गौभक्त भक्त बताने वालों की सरकार में गौ माताओं की आज यह स्थिति है। सरकार के तमाम दावे व घोषणाएँ सिर्फ़ कागजी साबित हो रहे हैं।

कमलनाथ ने एक बाद एक लगातार ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा ‘मध्यप्रदेश में लंपी वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। संक्रमण से बचे अन्य जिले भी इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। संक्रमित पशुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, गौवंश की मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। सरकार के तमाम दावे व घोषणाएँ सिर्फ़ कागजी साबित हो रहे हैं, मैदानी स्तर पर कुछ नहीं है।

पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुफ्त टीके की घोषणा तो कर दी गयी लेकिन टीके के ही कहीं अते पते नहीं है। जब इस वायरस की प्रदेश में दस्तक हुई थी, तब सरकार का पूरा ध्यान “चीता इवेंट” में था। सरकार लापरवाह बनी रही, जिसके कारण अब यह संक्रमण काफ़ी बढ़ चुका है। लेकिन अब सरकार अगले इवेंट की तैयारी में लग गई है, उसे गौ माताओं की कोई चिंता नहीं है।

कमलनाथ ने अपने कार्यकाल में राज्य में गौमाताओं के लिए कई कार्य करने का दावा करते हुए कहा कि आज प्रदेश के सभी प्रमुख मार्गों पर गौवंश बैठा हुआ है, दुर्घटना का शिकार हो रहा है, इसके कारण दुर्घटनाएँ भी हो रही है। हमारी सरकार के समय हमने इसको लेकर कदम उठाए थे। प्रदेश में वृहद् पैमाने पर गौशालाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया था, गौशालाओं में उनके खाने, चारे व रहने की व्यवस्था के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए थे लेकिन आज स्थिति बेहद खराब है। खुद को गौभक्त भक्त बताने वालों की सरकार में गौ माताओं की आज यह स्थिति है।

Top