You are here
Home > Nation > केजरीवाल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होकर सबसे छोटी पार्टी से डरी हुई है

केजरीवाल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी होकर सबसे छोटी पार्टी से डरी हुई है

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने MCD चुनाव टाले जाने को लेकर पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कायर करार देते हुए ललकारा है कि यदि हिम्मत हो तो चुनाव लड़ें। केजरीवाल ने व्यंग करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हमसे डरी हुई है।

केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘इस साल दिसंबर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। लोग कह रहे हैं कि वहां बीजेपी हार जाएगी। अगर वे हारने वाले हैं, तो वे चुनाव से 10 दिन पहले निर्वाचन आयोग को लिखेंगे कि हम महाराष्ट्र और गुजरात को मिला रहे हैं। इसलिए चुनाव स्थगित कर दिए जाने चाहिए। ऐसे ही अगली बार जब वे लोकसभा चुनाव में हार रहे होंगे तो फिर वे एक पत्र लिखकर कहेंगे कि संसदीय प्रणाली खराब है, और चुनाव स्थगित करने की बात करेंगे।’

केजरीवाल ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि, ‘ये क्या ड्रामा है? भारत एक लोकतंत्र है, लोग इस नौटंकी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। बीजेपी का दावा है कि वे सबसे बड़ी पार्टी हैं और हम सबसे छोटे हैं। आप अभी भी डरे हुए हैं? क्या कायर हो, यार। हिम्मत है तो चुनाव लड़ो। कुर्ते के नीचे 56 इंच का सीना झूठा है? अंबेडकर ने संविधान का मसौदा तैयार किया जिसने भारत को एक ऐसे लोकतंत्र के रूप में स्थापित किया जहां लोग मतदान करेंगे और अपनी सरकार चुनेंगे। लेकिन बीजेपी चुनाव नहीं चाहती। बीजेपी अंबेडकर से नफरत करती है।’

Leave a Reply

Top