You are here
Home > Uncategorized > किसान मोर्चे ने एक बार फिर की मुआवजे की मांग

किसान मोर्चे ने एक बार फिर की मुआवजे की मांग

रीवा – सप्ताह भर से जिले में बेमौसम बरसात हो रही है। रीवा जिले सहित संभाग भर के किसानों की फसलों को इससे नुकसान हुआ है। संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक शिव सिंह ने कहा कि बीते सप्ताह तूफानी बारिश से किसानों की गेहूं,मसूर,चना सरसों की फसलें बर्बाद हो गई थी।
पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से लहलहाती फसलों ने जमीन ले ली है । कल भी शहरी इलाके सहित कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में ओले गिरे हैं। जिससे किसानों की फसलें पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं। किसान लगातार आफत की मार झेल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार के जिम्मेदार लोगों के राजस्व अमले को जारी आदेश जुमले साबित हो रहे हैं। सरकार लोकसभा चुनाव की तैयारी में व्यस्त है दूसरी तरफ किसान बारिश की आफत से परेशान हैं। संयुक्त किसान मोर्चे ने तत्काल बारिश में प्रभावित हुई फसलों का सर्वे कराकर किसानों को समुचित सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की है।

Top