You are here
Home > Nation > मधुसूदन मिस्त्री ने थरूर के चुनाव एजेंट को पत्र लिख जताई नराजगी

मधुसूदन मिस्त्री ने थरूर के चुनाव एजेंट को पत्र लिख जताई नराजगी

नई दिल्ली। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री वरिष्ठ नेता शशि थरूर के अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान कथित अनियमितताओं के मसले पर मीडिया से बातचीत करने को लेकर खफा हैं।थरूर के मुख्य चुनाव एजेंट सलमान सोज को अपने जवाबी खत में मिस्त्री ने कहा कि हमने आपके अनुरोध पर विचार किया और उनका उपयुक्त उत्तर दिया लेकिन इसके बावजूद आप हमारे पास आने से पहले मीडिया में गए और आरोप लगाया की जैसे केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण साजिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारे संवाद में आप अपने सभी उत्तर से संतुष्ट दिखाई देते हैं। वहीं दूसरी ओर एक मीडिया के समक्ष हम पर आरोप लगाते हैं।उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में शशि थरूर अपने प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खड़गे से हार गए थे। उन्हें महज 12 प्रतिशत मत मिले।

इस पत्र में मधुसूदन मिस्त्री ने बैलट बॉक्सेस में लगी गैर आधिकारिक सील, पोलिंग बूथ में गैर आधिकारिक व्यक्ति की उपस्थिति और वोटिंग कदाचार से संबंधित तीन प्रश्नों के उत्तर दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि मामूली विषयों पर राई का पहाड़ बनाने की कोशिश की है जिससे यह दर्शाया जा सके की पूरी प्रक्रिया आपके उम्मीदवार के प्रति निष्पक्ष नहीं थी।

Top