You are here
Home > Nation > मप्र उपचुनाव, कांग्रेस का वचन पत्रः किसानों से सुझाव लेकर मुआवजे की नई दरें तय करेंगे- कमलनाथ

मप्र उपचुनाव, कांग्रेस का वचन पत्रः किसानों से सुझाव लेकर मुआवजे की नई दरें तय करेंगे- कमलनाथ

मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने वचनपत्र में लिखा है कि कृषि लागत दिन प्रतिदिन बढ़ रही है और फसल नुकसानी का मुआवजा किसान के हिसाब से नहीं मिलता, हम किसानों से सुझाव लेकर मुआवजे की नई दरें तय करेंगे।

‘वचन पत्र’ के मुताबिक राज्य में कांग्रेस सरकार की वापसी होने पर छत्तीसगढ़ सरकार की गौधन योजना को लागू किया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस सरकार आने पर कोरोना को राजकीय आपदा घोषित किया जाएगा। साथ ही सरकार फुटकर व्यापारियों का 50 हजार तक का कर्ज माफ करेगी।

मिनी वचन पत्र में रखा गया हर वर्ग का खास ख्याल- गुप्ता

कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता के मुताबिक के मुताबिक, कांग्रेस जिन तीन योजनाओं को सरकार बनने के बाद लागू करेगी, असका सीधा लाभ आम जन को मिलेगा। इसका फायदा उन लोगों को होगा जिनके व्यापार कारोबार कोरोना ने ठप कर दिये हैं। साथ में उन परिवारों को भी इससे मदद मिलेगी जिनके परिवार में कोरोना से मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कोरोना से प्रभावित होने वाले हर वर्ग का ध्यान रखा है।

2018 में 972 वचन थे जिसमें 574 वचन पूरे किए

कमलनाथ ने कहा कि 2018 में 972 वचन थें। जिसमें हमने 574 वचन पूरे किए। हम सभी वचन को पूरा करते, लेकिन उससे पहले ही हमारी सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से गिरा दी गई। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज कहते हैं कि हमारी सरकार में कर्जमाफ नहीं हुआ था। लेकिन उन्होंने विधानसभा में खुद कर्जमाफी का आंकड़ा जारी कर दिया।

Leave a Reply

Top