You are here
Home > Nation > पूर्व सीएम कमलनाथ से मिली ममता बनर्जी, कल सोनिया गांधी से होगी मुलाकात

पूर्व सीएम कमलनाथ से मिली ममता बनर्जी, कल सोनिया गांधी से होगी मुलाकात

नई दिल्ली- दिल्ली के दौरे पर आईं टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कल बुधवार को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी. इसके अलावा एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत से भी उनकी मुलाकात संभव है. इससे पहले मंगलवार को मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस के सीनियर नेता आनंद शर्मा ने ममता बनर्जी से मुलाकात की. इसके बाद सीएम ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचीं.

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम ममता ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री आवास पर ममता बनर्जी करीब 55 मिनट तक रुकीं. सीएम पद संभालने के बाद दिल्ली में पीएम मोदी और सीएम ममता की ये पहली मुलाकात थी. इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी के साथ कोरोना के हालात और वैक्सीन को लेकर चर्चा हुई.

ममता बनर्जी ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, ये सौजन्य भेंट है. हमें और वैक्सीन मिले इसके लिए प्रधानमंत्री से बात की. हमारे राज्य को आबादी के हिसाब से दूसरे राज्यों से बहुत कम वैक्सीन मिली है. बंगाल राज्य का नाम बदलने को लेकर मैंने प्रधानमंत्री से चर्चा की. प्रधानमंत्री ने कहा कि वो इसे देखेंगे.” इसके साथ ही उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि पेगासस पर प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक बुलाएं। सुप्रीम कोर्ट से इसकी जांच होनी चाहिए.”

कमलनाथ ने ममता से मुलाकात के बाद क्या कहा?
पीएम मोदी से मुलाकात से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. कमलनाथ जब ममता से मिलकर बाहर आए तो वो उन्हें छोड़ने आईं. इस मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा, “ममता बनर्जी से हमारे पुराने संबंध हैं. मैं उन्हें बधाई देने आया था. 2024 की रणनीति की चर्चा सोनिया गांधी के साथ होगी. ममता कल सुबह सोनिया गांधी से मिलेंगी. ममता बनर्जी ने देश में महंगाई, कानून व्यवस्था और दबाने-खरीदने की राजनीति जैसी मुद्दों पर चर्चा की.”

Leave a Reply

Top