You are here
Home > Sports > मैनचेस्टर टेस्ट – दूसरे दिन वेस्टइंडीज का स्कोर- 32/1; इंग्लैंड से 437 रन पीछे

मैनचेस्टर टेस्ट – दूसरे दिन वेस्टइंडीज का स्कोर- 32/1; इंग्लैंड से 437 रन पीछे

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 469/9 विकेट पर घोषित की

दूसरे दिन वेस्टइंडीज का सिर्फ एक विकेट गिरा, जॉन कैम्पबेल 12 रन बनाकर आउट हुए

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन बनाए हैं। जॉन कैम्पबेल 12 रन बनाकर आउट हुए। सैम करन ने उनका विकेट लिया। वेस्टइंडीज अभी भी इंग्लैंड से 437 रन पीछे है और उसके 9 विकेट बाकी हैं। 

इससे पहले, इंग्लैंड ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन पर घोषित की। डॉम बेस(31) और स्टूअर्ट ब्रॉड(11) रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 176 रन बनाए।

England vs West Indies, 2nd Test: Watch – Ben Stokes, Dom Sibley ...

उन्होंने टेस्ट करियर में दूसरी बार 150 रन का आंकड़ा पार किया। यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी सबसे लंबी पारी है। उन्होंने 176 रन बनाने में 356 गेंद खेली। स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और करियर का दसवां शतक लगाया। 

स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डॉम सिबली ने भी शतक लगाया। वे 120 रन बनाकर आउट हुए। यह सिबली का इस टेस्ट सीरीज में पहला और करियर का दूसरा शतक है। यह इंग्लैंड में किसी भी टेस्ट बल्लेबाज का पांचवां सबसे धीमा शतक है।

जो रूट पहले दिन 23 रन बनाकर आउट हुए थे

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। बारिश के कारण पहले दिन मैनचेस्टर में एक घंटे देरी से टॉस हुआ था। लंच से पहले सिर्फ एक घंटे ही खेल हो सका था। 

इंग्लैंड टीम में 4 बदलाव

मेहमान टीम ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि इंग्लैंड टीम ने 4 खिलाड़ी बदले। दूसरी बार पिता बनने की वजह से साउथैम्पटन टेस्ट नहीं खेल पाए रेगुलर कप्तान जो रूट की टीम में वापसी हुई।

उनकी जगह बेन स्टोक्स ने साउथैम्पटन में कप्तानी की थी। रूट के अलावा तेज गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड, सैम करन और क्रिस वोक्स की भी टीम में वापसी हुई, जबकि जेम्स एंडरसन, जो डेनली, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वुड को टीम से बाहर किया गया।

Leave a Reply

Top