You are here
Home > MP > मंदसौर नाव हादसा : एक और महिला का शव बरामद

मंदसौर नाव हादसा : एक और महिला का शव बरामद

मंदसौर। जिला मुख्यालय से करीब एक सौ किलोमीटर दूर चंबल नदी में रविवार शाम हुई नाव हादसा के बाद नदी से एक और महिला का शव बरामद किया गया है। सोमवार को रेस्क्यू दल ने महिला का शव पानी से निकाला। इस हादसे में मरने वालों की पांच हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता का आदेश दिए हैं।जानकारी के अनुसार शामगढ़ के पास तोला खेड़ी गांव में खेत से काम करके आठ लोग नाव पर सवार होकर लौट रहे थे। इनमें छह महिलाएं, एक लड़की और एक पुरुष था। इसी बीच तेज बहाव के कारण नाव पलट गई और सभी लोग डूबने लगे। नाव में सवार लोगों में से 3 लोग तैरकर बाहर आ गए थे, लेकिन पांच महिलाएं गांधीसागर बांध के बैक वाटर में डूब गई थीं।

कलेक्टर गौतम सिंह ने बताया कि सुवासरा के तोलाखेड़ी गांव में रविवार को पांच महिलाएं डूब गई थीं। इनमें से चार के शव तो रविवार रात तक ही मिल गए थे। रेस्क्यू दल ने सोमवार सुबह से फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान पांचवा शव भी रेस्क्यू दल ने बरामद कर लिया। जिसके बाद रेस्क्यू का काम संपन्न हो गया। कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही हैं। नाव हादसे में मरने वाली महिलाओं की पहचान धापू बाई (41) पति गोपाल, रसाल बाई (40) पति राधेश्याम, राधा बाई (18) पिता मांगीलाल, मधु (19) पति कान्हा गायरी तथा प्रेम बाई पति बालूराम गाडरी के रूप में हुई है।

Top