You are here
Home > MP > मौसम विभाग ने एमपी के 17 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने एमपी के 17 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

भोपाल- MP में मानसून एक्टिव है और पूरे प्रदेश में पानी बरस रहा है। ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ अब मालवा-निमाड़ के जिलों में भी मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई जिलों में भारी एवं तेज बारिश होने के आसार जताए हैं। भोपाल, विदिशा, गुना समेत कई जिलों में गुरुवार रात से ही तेज बारिश हो रही है। विदिशा के संजय सागर डैम के 7 गेट और राजगढ़ जिले के कुंडालिया डैम के 8 गेट खोल दिए गए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में गुना, विदिशा और राजगढ़ में भारी बारिश होने के आसार है। विदिशा में गुरुवार से ही तेज बारिश हो रही है। गुना में भी यही स्थिति है। भोपाल के अलावा मंदसौर, शाजापुर, आगर मालवा, सीहोर, रायसेन, सागर में तेज बारिश हो रही है। नीमच, देवास, रतलाम, उज्जैन, धार, इंदौर, होशंगाबाद, हरदा, नरसिंहपुर में भी बारिश होने की बात मौसम विभाग ने कहीं है।

इधर, बारिश होने से डैम-तालाबों में वॉटर लेवल लगातार बढ़ रहा है। भोपाल के बड़ा तालाब, कलियासोत, केरवा डैम और सीहोर जिले के कोलार डैम में पानी की आमद हो रही है। विदिशा के संजय सागर डैम के 7 गेट खोल दिए गए हैं। वहीं राजगढ़ जिले के कुंडालिया डैम के 8 गेट खुले हैं।

भोपाल के कई निचले इलाकों में पानी भरा
भोपाल में पिछले 24 घंटे में 1 इंच बारिश हो चुकी है। शुक्रवार सुबह से ही तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। इस कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है।

इन जिलों में अलर्ट

भारी बारिश: गुना, विदिशा व राजगढ़।
तेज बारिश: मंदसौर, शाजापुर, आगर, सीहोर, भोपाल, रायसेन और सागर।
कहीं-कहीं बारिश: नीमच, देवास, रतलाम, उज्जैन, धार, इंदौर, होशंगाबाद, हरदा, नरसिंहपुर आदि।

24 घंटे में गुना में सबसे ज्यादा बारिश
बीते 24 घंटे (शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) में मध्य प्रदेश के विदिशा में 3 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। गुना में एवरेज 2.5 इंच से ज्यादा पानी बरसा। रायसेन में 1.3 इंच, भोपाल में 1, शाजापुर में 1.2, पचमढ़ी में 1 इंच बारिश हुई। सागर, बैतुल, मंडला, होशंगाबाद, दतिया, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, टीकमगढ़, धार आदि जगह भी बारिश हुई।

Leave a Reply

Top