You are here
Home > Nation > शिवराज सरकार में मंत्री बिसाहू लाल वीडियो वायरल, वायरल वीडियो में रिवॉल्वर दिखाकर कार्यकर्ता से कर रहे हैं गाली गलौच

शिवराज सरकार में मंत्री बिसाहू लाल वीडियो वायरल, वायरल वीडियो में रिवॉल्वर दिखाकर कार्यकर्ता से कर रहे हैं गाली गलौच

उपचुनाव की अनूपपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह लगातार अपनी गलत बयानबाजी के कारण चुनावी चर्चाओं में बने हुए है। ताजा मामला उनके एक वायरल वीडियो का है। इस वीडियो में बिसाहूलाल एक कार्यकर्ता को गलियां देते नजर आ रहे हैं। साथ ही उनके हाथ में एक बन्दूक भी नजर आ रही है, जिससे वो उस कार्यकर्त्ता को डराते हुए नजर आ रहे हैं। 

वायरल वीडियो में बिसाहूलाल कार्यकर्ता के पैसे मांगने पर उससे गली गलौज करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वो कार्यकर्ता से 18 हजार रूपए वापस मांगते नजर आ रहे हैं। कार्यकर्ता पर चिल्लाते हुए अपने हाथ में रिवॉल्वर लिए बिसाहूलाल कार्यकर्ता से कहते हैं ज्यादा “बात किया तो गोली मार दूंगा”। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसके बाद बीजेपी में हड़कंप मच गया है। वही कांग्रेस इसे बीजेपी का असली चेहरा बता रही है। 

इस वायरल वीडियो को एमपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि बीजेपी प्रत्याशी बिसाहू लाल का एक और वीडियो वायरल, पैसे माँगने पर कार्यकर्ता को रिवॉल्वर दिखाकर दे रहे हैं गालियां। शिवराज जी, ये आदमी आपकी पार्टी के लिये बिल्कुल फ़िट है, अगला प्रदेश अध्यक्ष इसी को बनाना। “बेशर्म बीजेपी, बेनक़ाब बीजेपी”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भोपाल से विधायक पी सी शर्मा ने इस पर कहा कि भाजपा प्रत्याशी एवं शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मंत्री बिसाहू लाल सिंह कभी गालियाँ दे रहे हैं, कभी भगवान राम की माताओं पर आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर रहे हैं, तो कभी कार्यकर्ताओं को रिवाल्वर लेकर धमका रहे हैं। भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा सबके सामने है। 

यह पहला मौका नहीं है जब बिसाहूलाल गलत वजह से सुर्खियों में हैं। इसके पहले भी बिसाहूलाल आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं। इन्होंने अनूपपुर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष को चुनाव के बाद देख लेने की धमकी दी थी। इसके आलावा कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पत्नी के लिए इन्होंने आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया था। जिसके बाद इनके बयानों को लेकर काफी बवाल मचा था। इन मामलों में इनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत के साथ ही एफआईआर भी दर्ज हुई है।

बिसाहूलाल सिंह उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से अनूपपुर के प्रत्याशी हैं। 2018 के चुनाव में वो कांग्रेस के टिकट पर जीते थे, लेकिन मार्च में कांग्रेस से बगावत करके बीजेपी में चले गए। उनको मंत्री पद चाहिए था जिसे बीजेपी ने सरकार बनाते ही दे भी दिया। लेकिन अब इसकी निरंतरता के लिए चुनाव जीतकर विधायक बनना जरूरी है। 

Leave a Reply

Top