You are here
Home > Uncategorized > मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों को बांधकर पीटा

मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों को बांधकर पीटा

बैतूल – मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों को पीटने का एक वीडियो देर रात वायरल हुआ। जिसमें एक पुलिस कर्मी रस्सी से बंधे दो युवकों को गालियां देते हुए प्लास्टिक के पाइप से पीटता दिखाई दे रहा है।
यह वीडियो बैतूल के मोहदा थाना इलाके के देसली का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद बैतूल एसपी ने वीडियो में दिखाई पड़ रहे हेड कांस्टेबल कामता प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है। वह कांस्टेबल दामजी पूरा पुलिस चौकी में तैनात था। 41 सेकेंड का यह वीडियो 28 फरवरी का बताया जा रहा है। पिटने वालों को रस्सियों के सहारे के अन्य व्यक्ति पकड़े हुए खड़ा था। रात में शूट किए गए इस वीडियो में आसपास लोग खड़े होकर इस पिटाई को देख भी रहे हैं।
​​​​​​​पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले 28 फरवरी बुधवार को मोहदा थाना इलाके के देसली में साप्ताहिक बाजार था। इस बाजार में जिले भर के व्यापारी अपनी उपज और सामग्री बेचने आते हैं। बताया जा रहा है कि शाम के वक्त यहां बाजार में दो युवकों ने किसी व्यापारी का मोबाइल उठा लिया। जिसे व्यापारियों ने चोरी करते देख भी लिया और तुरंत मोबाइल वापस भी करवा लिया गया। इसके बाद देसली के एक दुकानदार ने पकड़े गए इन युवकों को रस्सी से एक खंभे से बांध दिया। उन्होंने युवकों की पिटाई भी की। इसी व्यापारी ने डायल हंड्रेड को काल भी किया।
लेकिन डायल हंड्रेड का वाहन खराब होने के कारण मौके पर नहीं आ सका। जिसके बाद इस व्यापारी ने पुलिस चौकी पर काल किया तो वहां मौजूद हेड कांस्टेबल मौके पर पहुंच गया। उसने अपने पास रखे पिटाई करने वाला पुलिसिया पाइप से मौके पर ही हाथ आजमाना शुरू कर दिया। युवक चीखता रहा और यह पुलिस कर्मी उन्हें पीटते रहा। यह युवक दामजी पूरा के पास पारदी ढाना के रहने वाले हैं।
भैंसदेही एसडीओपी भूपेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि उन्हें इस घटनाक्रम की ज्यादा जानकारी नहीं है। बस इतना पता है की कोई वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद ही हेड कांस्टेबल को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है।

Top