You are here
Home > Education > वर्तमान सत्र से कक्षा छठी से ही मॉडल स्कूलों में दिया जा रहा प्रवेश

वर्तमान सत्र से कक्षा छठी से ही मॉडल स्कूलों में दिया जा रहा प्रवेश

भोपाल. प्रदेशभर के मॉडल स्कूलों में कक्षा छठी से कक्षाएं शुरू होंगी। इस सत्र से छठी कक्षा से विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। अब तक इन स्कूलों में कक्षा नवीं से प्रवेश दिया जाता था। अब विद्यार्थियों की माध्यमिक स्तर से ही अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी। स्कूल शिक्षा विभाग का मानना है कि मॉडल स्कूलों में माध्यमिक स्तर से ही विद्यार्थियों की नींव मजबूत होगी।

प्रदेश के विकासखंड स्तर पर 201 से अध‍िक मॉडल स्कूलों में इस सत्र से हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में 40-40 सीटों पर प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए विद्यार्थियों से आवेदन कराया जा रहा है। भोपाल के गांधीगर, बैरसिया स्थित मॉडल स्कूलों में 40-40 सीटों पर प्रवेश देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन मिल रहा प्रवेश विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरना होगा।

इसमें टीसी और पांचवीं कक्षा की अंकसूची लगेगी। अगर आवेदन की संख्या अध‍िक होगी तो लॉटरी के माध्यम से नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। कुछ मॉडल स्कूलों में प्रवेश से पहले टेस्ट भी लिया जा रहा है। वहीं, मॉडल स्कूलों में नियमित शिक्षकों की भारी कमी है। फिलहाल अतिथि शिक्षकों को नियुक्त कर माध्यमिक स्तर की पढ़ाई शुरू कराई जाएगी।

Leave a Reply

Top