You are here
Home > Politics > शनिवार को भोपाल आएँगे मोहन भागवत, तीन दिवसीय रहेगा दौरा

शनिवार को भोपाल आएँगे मोहन भागवत, तीन दिवसीय रहेगा दौरा

  • तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद 10 अगस्त को नागपुर रवाना हो जाएंगे।
  • उपचुनावों और राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा कर चुके हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत 3 दिवसीय भोपाल दौरे के पहले दिन शनिवार को राजधानी पहुंचेगे। वे नागपुर से यहां ट्रेन से आएंगे। यहां वे संघ कार्यालय समिधा में रुकेंगे। वे 9 अगस्त को भोपाल के ठेंगड़ी भवन में महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे।

इसके बाद 10 अगस्त को भोपाल से नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। इससे 20 दिन पहले वे दौरे पर भोपाल आए थे। इस दौरान उन्होंने चुनावों और राम मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा की थी। यह दौरा भी चुनावों और कोरोना संक्रमण में संघ द्वारा किए गए प्रयासों को लेकर मंथन करने से जोड़कर देखा जा रहा है।

20 जुलाई को आए थे भोपाल

इससे पहले भागवत मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रही चुनावी सरगर्मी के बीच 20 जुलाई को भोपाल आए थे। इस दौरान संघ प्रमुख शारदा विहार में 5 दिन तक रहे। आरएसएस प्रमुख का यह दौरा कई मायनों में खास माना गया। मोहन भागवत के साथ 20 संघ के पदाधिकारी भी आए थे। उनके दौरे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कई सवाल दागे थे। उन्होंने भागवत से भाजपा के नेताओं की खुफिया रिपोर्ट लेने की बात कही थी।

Leave a Reply

Top