You are here
Home > corona > मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों का आँकड़ा 36 हज़ार पार, 36564 अब तक हुए संक्रमित

मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों का आँकड़ा 36 हज़ार पार, 36564 अब तक हुए संक्रमित

मध्य प्रदेश में आज कोरोनावायरस की पॉजिटिविटी रेट का आंकड़ा सारे रिकॉर्ड तोड़ गया। जुलाई के पहले तक मध्य प्रदेश की कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट 2% के आसपास थी, जो आज की सरकारी रिपोर्ट में 9.8% दिखाई दे रही है। यानी प्रत्येक 100 में से करीब 10 सैंपल पॉजिटिव निकले। यह बेहद चिंता की स्थिति है। एक अजीब बात यह भी है कि आज की सरकारी रिपोर्ट में भी कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 17 बताई गई है। बुधवार 5 अगस्त 2020 की रिपोर्ट में भी यह संख्या 17 बताई गई थी। 

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी कोरोनावायरस मीडिया बुलेटिन दिनांक 06 अगस्त 2020 (शाम 6:00 बजे तक) के अनुसार पिछले 24 घंटे में:- 
  • 8443 सैंपल की जांच की गई। 58 सैंपल रिजेक्ट हो गए। 
  • 7613 सैंपल नेगेटिव पाए गए। 
  • 830 सैंपल पॉजिटिव पाए गए। 
  • 17 मरीजों की मौत हो गई। 
  • 838 मरीज डिस्चार्ज किए गए। 
  • मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की कुल संख्या 36564
  • मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 946
  • मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से स्वस्थ हुए नागरिकों की संख्या 269026
  • अगस्त 2020 को संक्रमित नागरिकों की संख्या 87166
  • अगस्त 2020 को मध्यप्रदेश में संक्रमित इलाकों की संख्या 3195 

मध्य प्रदेश के कुल 830 पॉजिटिव में से भोपाल 155, इंदौर 157 और ग्वालियर 89 टोटल 401 है। चिंता की बात यह है कि 52 में से 47 जिलों में कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबलपुर 77 आज भी नियंत्रित नजर नहीं आ रहा। एक्टिव केस की संख्या 511 हो गई है। भोपाल 465 डिस्चार्ज के साथ एक बार फिर इंदौर के पीछे आ गया है। 1960 एक्टिव केस के साथ इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे संक्रमित जिला बन गया है। तीसरे नंबर पर ग्वालियर 720 और चौथे नंबर पर जबलपुर 511 बने हुए हैं। आज की रिपोर्ट में खरगोन 28, बड़वानी 27, भिंड 17, धार 19, रीवा 14, रायसेन 11, होशंगाबाद 19, दमोह 22, सतना 10, कटनी 13, झाबुआ 18 और सिंगरौली 14 चिंताजनक स्थिति में है। 

Leave a Reply

Top