You are here
Home > corona > इंदौर में संक्रमितों का आँकड़ा 8 हजार के पार

इंदौर में संक्रमितों का आँकड़ा 8 हजार के पार

  • सिर्फ नौ दिन में मिले एक हजार कोरोना पॉजिटिव मरीज।

शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आठ हजार पार हो गया है। बुधवार को मिले 157 पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर अब कुल संक्रमितों की संख्या 8014 हो चुकी है। मेडिकल बुलेटिन में तीन मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है। इसके बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या 325 हो चुकी है। सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गडरिया के अनुसार अब तक 1 लाख 47 हजार 573 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। बुधवार को जांचे गए 2060 सैंपल में से 1882 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक कुल 5729 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 2164 संदिग्ध मरीजों के सैंपल इकट्ठा किए गए हैं। शहर में संक्रमितों की संख्या पांच हजार पहुंचने के बाद आंकड़ा तेजी से बढ़ने का सिलसिला अब भी कायम है।

मरीजों की संख्या शून्य से एक हजार पहुंचने में 31 दिन लगे थे। छह हजार से सात हजार का आंकड़ा तो इसने सिर्फ 9 दिन में (27 जुलाई को) पार कर लिया था। इसके बाद से 9 दिन में फिर आंकड़ा एक हजार पार हो गया। संक्रमण दर भी 6 फीसद से ज्यादा रही। हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 970 से अधिक मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर भी पहुंचे हैं। 

Leave a Reply

Top