You are here
Home > Politics > कांग्रेस ने पूछा सवाल, 44 लाख करोड़ रुपये अर्थव्यवस्था में कहां से देगी सरकार

कांग्रेस ने पूछा सवाल, 44 लाख करोड़ रुपये अर्थव्यवस्था में कहां से देगी सरकार

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मध्य प्रदेश द्वारा 550 बिलियन डॉलर का योगदान देने का बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए सवाल साधा है।

प्रदेश काग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा नीति आयोग में 550 विलियन डालर का भारत की अर्थव्यवस्था में योगदान देने संबंधी मुख्यमंत्री का बयान विश्व की सबसे बड़ी घटना है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि 550 बिलियन डालर का अर्थ है 55 हजार करोड़ डालर यानि लगभग 44 लाख करोड़ रुपये। जिस प्रदेश का बजट मात्र 3 लाख करोड़ का है, जिसमें 50 हजार करोड़ से अधिक राजस्व घाटा है वह 44लाख करोड़ कहां से लायेगी । सरकार को इसका जबाब देना चाहिये।

भूपेन्द्र गुप्ता ने मांग की है कि अगर मध्यप्रदेश सरकार अपने बजट से 15 गुनी राशि पैदा कर चुकी है तो कर्मचारियों को एरियर्स क्यों नहीं दे देती? बाजार से कर्जा उठाकर प्रदेश की जनता को कर्जदार क्यों बना रही है? बच्चे बेरोजगार क्यों घूम रहे हैं? उन्होंने भाजपा नेताओं से अपील की है कि वे 44 लाख करोड़ में कितने शून्य होते हैं जरूर याद करलें, ताकि वे यह खजाना सरलता से गिन सकें। कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि इतने पैसे से दो मध्यप्रदेश स्वर्ण के बन सकते हैं। उस अधिकारी को ढूंडकर जिसने यह खजाना खोजा है, की प्रदेश को पूजा करनी चाहिये। अब हमें विश्वगुरू बनने से कोई नहीं रोक सकता।

Leave a Reply

Top