You are here
Home > Sports > कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर नीरज चोपड़ा

कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर नीरज चोपड़ा


पदक की उम्मीदों को झटका मिला है ,ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा राष्ट्रमंडल खेलों से हुए बाहर, अब नीरज राष्ट्रमंडल खेलों में नजर नहीं आएंगे। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लगी थी चोट। चोट के बाद नीरज करेंगे एक महीने रेस्ट अब कॉमनवेल्थ में रोहित यादव फेंकेंगे भाला। राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत 28 जुलाई से होने जा रही है। इससे दो दिन पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है। ओलंपिक चैंपियन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गए हैं। भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने इसकी पुष्टि की है ,उन्होंने कहा कि WAC के फाइनल के दौरान उन्हें इंजरी आई थी। वे अभी भी पूरी तरह फिट नहीं है। हाल ही में नीरज ने भारत को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप WAC में रजत पदक दिलाया था। अंजू बॉबी जॉर्ज (2003) के बाद वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे एथलीट बने। फाइनल में नीरज ने 88.13 मीटर दूर तक भाला फेंका था और रजत पदक अपने नाम किया था।

Leave a Reply

Top