You are here
Home > Health > प्रदेश में जारी हुई अनलॉक 3 की नई गाइडलाइन, सख्ती से होगा पालन

प्रदेश में जारी हुई अनलॉक 3 की नई गाइडलाइन, सख्ती से होगा पालन

गणेश उत्सव, मोहर्रम, जन्माष्टमी पर भी कोरोना ग्रहण, घर पर ही मनेंगे त्योहार, जिस होटल-रेस्तरां में ज्यादा जगह नहीं, वहां 40% तक कम करें टेबल; ग्राहक का नाम, नंबर भी नोट करें

कोरोना काल में अनलॉक-3 को लेकर राज्य सरकार ने शुक्रवार को नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके मुताबिक त्योहारों पर बाहर निकलने की छूट नहीं मिलेगी। बाजार रात 10 बजे तक खुल सकेंगे। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा। भोपाल सहित राज्य में सिर्फ रविवार को ही लॉकडाउन रहेगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि होटल और रेस्तरां अब रात 10 बजे तक खुल सकेंगे, लेकिन उन्हें इस बार गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का ख्याल रखना होगा। जहां जगह कम हो तो वहां खाने के टेबलों की संख्या 40% तक कम करनी होगी। ग्राहकों की एंट्री से पहले सैनिटाइजेशन और तापमान की जांच करें। हर आने-जाने वाले का नाम व फोन नंबर नोट किया जाएँ।

इंदौर प्रशासन ने सिर्फ 56 दुकानों को ही पूरी तरह खोलने की अनुमति दी है। इससे पहले, कोरोना समीक्षा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कर दिया कि संक्रमण के चलते इस बार गणेश उत्सव, मोहर्रम, जन्माष्टमी के त्योहार सार्वजनिक नहीं मनेंगे। इन्हें घर में ही मना सकेंगे। जिलों में डिस्ट्रिक्ट क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ अब निचले स्तर पर मॉनिटरिंग होगी। एसडीएम स्तर पर एक निगरानी समूह गठित होगा, जो लोगों में जागरुकता फैलाने के साथ ही सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक एकत्रिकरण को रोकने में काम करेगा।

Leave a Reply

Top