You are here
Home > weather > आज से एक्टिव होगा बारिश का नया सिस्टम

आज से एक्टिव होगा बारिश का नया सिस्टम

भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून का नया सिस्टम मंगलवार से एक्टिव हो रहा है। सोमवार को रतलाम में एक घंटे में आधा इंच पानी गिर गया। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सटे इलाकों में रिमझिम बारिश हो रही है। मंगलवार से आधे मध्यप्रदेश में धूप कम होगी और बादल छाने लगेंगे। रीवा, सतना के रास्ते प्रदेश में नया सिस्टम प्रवेश करेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण मध्यप्रदेश में 4 अक्टूबर से नया सिस्टम एक्टिव हो जाएगा। रीवा-सतना में ये सिस्टम नवमीं से रिमझिम बारिश कराएगा। इसके एक्टिव रहने से दशहरे पर इस बार प्रदेशभर में तेज बारिश के आसार हैं। सबसे पहले यह ओडिशा के रास्ते से पश्चिम बंगाल और झारखंड में बारिश कराएगा। इसका जोर मध्यप्रदेश में 5 सितंबर से शुरू होगा। उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश में यह 6 और 7 को ज्यादा रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकोशल में रिमझिम से हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। बुधवार से इंदौर समेत प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तेज बौछारें पड़ सकती हैं। 5, 6 और 7 अक्टूबर तक प्रदेश भर में अच्छी बारिश होगी।

यहां हो सकती है हल्की से तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आधे मध्यप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, शहडोल, अनूपपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, निवाड़ी, बैतूल और हरदा में हल्की बारिश होगी। उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह और निवाड़ी में हल्की से तेज बारिश होगी। इसके अलावा भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया और बैतूल में कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश हो सकती है।

Top