You are here
Home > MP > उपस्वास्थ्य केन्द्र के बाहर लावारिस हालत में मिला नवजात

उपस्वास्थ्य केन्द्र के बाहर लावारिस हालत में मिला नवजात

इटारसी। नर्मदापुरम जिले के इटारसी में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां जमानी गांव के उपस्वास्थ्य केन्द्र के बाहर कलयुगी माता पिता अपने नवजात बच्चे को कडक़ड़ाती ठंड में लावारिस हालत में छोड़ गए। शुक्रवार सुबह जब लोगों ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो हैरान रह गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बच्चे को सरकारी अस्पताल भेजा। फिलहाल बच्चा स्वस्थ है और डॉक्टरों की निगरानी में है। पुलिस मामला दर्ज कर बच्चे के माता पिता की तलाश में जुट गई है।

पथरौटा थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान ने बताया कि जमानी गांव के उपस्वास्थ्य केन्द्र के बाहर कोई नवजात बच्चे को कपड़ें में लपेट कर छोड़ गया था। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब ग्रामीण जागे तो बच्चे के रोने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे। बच्चे को कडक़ड़ाती ठंड में रोता बिलखता देख लोगों ने तुरंत डायल 100 एवं 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों ने मौके पर जाकर जांच शुरू की। पुलिस ने बच्चे को ग्रामीण महिलाओं की मदद से अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने उसका परीक्षण किया, नवजात स्वस्थ बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मौके पर चार पहिया वाहन के निशान मिले है। पुलिस को आशंका है कि कोई अंधेरे का फायदा उठाकर कार से नवजात को उपस्वास्थ्य केन्द्र के बाहर छोड़ कर भाग गया। फिलहाल पुलिस ने गांव की आंगनबाड़ी- आशा कार्यकर्ताओं को भी मौके पर बुलाया था, लेकिन आसपास गांव में कहीं भी किसी के यहां प्रसव होने की खबर नहीं आई है। पुलिस बच्चे के माता पिता को तलाशने में जुटी है।

Top