You are here
Home > MP > यात्रियों से भरी बस और ट्रक के बीच भिड़ंत, नौ घायल

यात्रियों से भरी बस और ट्रक के बीच भिड़ंत, नौ घायल

छिंदवाड़ा। जामई से नागपुर जा रही एक यात्री बस और ट्रक के बीच मंगलवार को सुबह छिंदवाड़ा के पास भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस चालक समेत नौ लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि घायलों में दो की हालत गंभीर है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रैफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, इरफान ट्रैवल्स की बस मंगलवार को सुबह जामई से रवाना होकर दमुआ होते हुए नागपुर जा रही थी। सुबह करीब आठ बजे छिंदवाड़ा पहुंचने से पहले ही बस गांगीवाड़ा टोल प्लाजा के पहले मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और हादसा हो गया। इस हादसे में ट्रक और बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोगों व बस में बैठे अन्य यात्रियों ने घायलों को बाहर निकाला तथा पुलिस को सूचना दी गई। कुछ देर में परासिया तथा देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे में एक महिला को गंभीर चोट आई, जिसका हाथ व पैर की हड्डी टूट गई। वहीं ट्रक का चालक केबिन में फंसकर रह गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

परासिया थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को ने बताया कि हादसे में नौ लोग घायल हुए हैं। दो गंभीर घायलों को नागपुर रैफर किया गया है। बाकी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Top