You are here
Home > corona > मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 48 हजार 351 लोग हुए संक्रमित

मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 48 हजार 351 लोग हुए संक्रमित

  • बुधवार देर रात तक राज्य में मरीजों की संख्या में 976 की बढ़ोतरी के साथ कुल संख्या 48 हजार 351 हो गई।
  • बीते 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत होने से यह आंकड़ा 1159 पर पहुंच गया।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार देर रात तक राज्य में मरीजों की संख्या में 976 की बढ़ोतरी के साथ कुल संख्या 48 हजार 351 हो गई। इंदौर में 189 मरीज मिले और यहां कुल संख्या 10 हजार 370 हो गई है। भोपाल में 199 मरीज मिले और कुल संख्या 9305 हो गई है। जहां मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी ओर मौत का आंकड़ा भी बढ़ते क्रम में हैं।

बीते 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत होने से यह आंकड़ा 1159 पर पहुंच गया है। इंदौर में मरने वाले मरीजों की संख्या 346, भोपाल में 263 हो चुकी हैं। इसके साथ ही 36 हजार 475 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रीवा डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद उनके संपर्क में आए कलेक्टर इलैया राजा टी समेत 6 अधिकारी-कर्मचारी होम क्वारैंटाइन हो गए हैं। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम और उसकी तैयारियों के दौरान कलेक्टर समेत कई अधिकारी उनके संपर्क में आए थे।

उधर, उज्जैन में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के बाद एसपी मनोज कुमार सिंह और नायब तहसीलदार भूमिका जैन भी पॉजिटिव आ गईं। इसके बाद कई अधिकारियों ने खुद को होम क्वारैंटाइन कर लिया हैं।

इंदौर में 189 नए मरीज, 3 की मौत

शहर में बुधवार को 189 नए मरीज सामने आए, जबकि तीन की मौत हो गई। शहर में अब एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3070 हो गया है। उधर लसूड़िया थाना प्रभारी इंद्रमणी पटेल के मंगलवार को संक्रमित होने के बाद बुधवार को थाने के 9 और कर्मचारी संक्रमित पाए गए। ये पहला मामला है जब थाना प्रभारी सहित एक ही थाने के कुल दस कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। संक्रमितों में सब इंस्पेक्टर राहुल काले, एएसआई श्रीराम परमार, आरक्षक हरिओम द्विवेदी सहित अन्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Top