You are here
Home > corona > गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 2391 नए मामले सामने आए, पिछले 24 घंटों में 33 लोगों की हुई मौत

गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 2391 नए मामले सामने आए, पिछले 24 घंटों में 33 लोगों की हुई मौत

मध्य प्रदेश में बृस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2391 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 97906 पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 33 और लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक महामारी से 1877 लोगों की मृत्यु हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में छह, भोपाल एवं ग्वालियर में पांच-पांच, जबलपुर, सागर, नीमच, बैतूल, रीवा एवं बालाघाट में दो-दो और धार, दमोह, दतिया, छतरपुर एवं सिंगरौली में एक-एक मरीज व्यक्ति की मौत हुई है।

उन्होंने बताया, राज्य में अब तक संक्रमण से सबसे अधिक 479 मौत इन्दौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 344, उज्जैन में 84, सागर में 78, जबलपुर में 118, ग्वालियर में 96, खंडवा में 28, रतलाम 31, विदिशा में 27, बैतूल में 31, नीमच में 29 एवं खरगोन में 35 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में आज कोविड-19 के सबसे अधिक 381 नए मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 213, ग्वालियर में 201, जबलपुर में 184 एवं खरगोन में 78 नए मामले आए। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 97906 संक्रमितों में से अब तक 74398 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 21631 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज को 2863 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 7707 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

Leave a Reply

Top