You are here
Home > MP > जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में जा रही बस पलटी, एक की मौत

जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में जा रही बस पलटी, एक की मौत

कटनी। जबलपुर से शहडोल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जा रही एक बस मंगलवार को सुबह कटनी जिले के पान उमरिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि 39 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को घटनास्थल के समीप उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया बाद में इन्हें जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।

मध्य प्रदेश के शहडोल में मंगलवार को दोपहर 2.00 बजे से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मुख्य आतिथ्य में जनजातीय गौरव दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रदेशभर से जनजातीय बंधुओं को बसों के माध्यम से लाने की व्यवस्था की गई है।

कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि सिहोरा और पान उमरिया के बीच बस क्रमांक एमपी-20, पीए 2177 को शहडोल में होने वाले राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए नागरिकों को जबलपुर प्रशासन की तरफ से कंजई बुढागर से शहडोल रैली में शामिल होने भेजा गया था। उमरियापान थाना क्षेत्र के सिहोरा रोड पर पकरिया गांव के पास अंधे मोड पर बस बेकाबू होकर पलट गई। जिसमें सवार एक युवक 22 वर्षीय आशू कोल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है और 39 घायल हो गए हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान में दाखिल कराया गया था। कलेक्टर ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है।

हादसे की खबर लगते ही उमरियापान पुलिस सहित लोगों ने घायलों को उमरियापान अस्पताल पहुंचाया। हादसे की खबर पर कलेक्टर अवि प्रसाद, एसपी सुनील जैन, एसडीओपी मोनिका तिवारी, एसडीएम नदीमी शीरी घटना स्थल के साथ ही अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बस चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के अनुसार, हादसे में हादसे में ग्राम तपा खुड़ावल निवासी 22 वर्षीय आशु कोल की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें सरपंच पति राजेश कुमार मिश्रा (35) और सचिव राम किशोर पटेल (45) की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

Top