You are here
Home > Sports > आईसीसी टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

आईसीसी टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

सिडनी। पाकिस्तान ने आईसीसी टी-20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका सामना भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से 13 नवंबर को होगा।इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेरेल मिचेल (नाबाद 53) और कप्तान केन विलियमसन (46) की बेहतरीन पारियों की बदौलत अपने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया।

153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। 13वें ओवर में 105 के कुल स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने बाबर को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। बाबर ने 42 गेंदों पर 7 चौकों की बदौलत 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 17वें ओवर में 132 के कुल स्कोर पर रिजवान को बोल्ट ने आउट कर अपना दूसरा विकेट लिया। रिजवान ने 43 गेंदों पर 57 रन बनाए। पाकिस्तानी टीम लक्ष्य से जब 2 रन दूर थी, तभी सैंटनर ने मोहम्मद हारिस (30) को आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया। इसके बाद शान मसूद (03) और इफ्तिखार अहमद (00) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 2 और मिचेल सैंटनर ने एक विकेट लिया।

इससे पहले इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में केवल 4 रनों के कुल स्कोर पर शाहिन शाह अफरीदी ने फिन एलन (04) को चलता कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद डेवोन कॉनवे और कप्तान केन विलियमसन ने पारी को संभालने की कोशिश की। पॉवर प्ले की आखिरी गेंद पर कॉनवे 21 रन बनाकर शादाब खान के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये ग्लेन फिलिप्स भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 6 रन बनाकर मोहम्मद नवाज का शिकार बने।कप्तान केन विलियमसन 17वें ओवर में 117 के कुल स्कोर पर 46 रन बनाकर शाहिन शाह अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। विलियमसन के आउट होने के बाद डेरेल मिचेल और जिमी निशम ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 152 रनों का स्कोर खड़ा किया। मिचेल ने 35 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की बदौलत नाबाद 53 और निशम 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

Top