You are here
Home > Politics > रणबीर- आलिया महाकाल दर्शन मामले पर तेज हुई सियासत

रणबीर- आलिया महाकाल दर्शन मामले पर तेज हुई सियासत

भोपाल। अभिनेता रणबीर कपूर और उनकी पत्नी अभिनेत्री आलिया भट्ट के उज्जैन में विरोध प्रदर्शन के बाद भगवान महाकाल के दर्शन किए बगैर वापस लौटने के मामले में अब सियासत तेज हो गई है। गृह मंत्री द्वारा कालाकारों को लोगों की भावनाओं को आहत करने वाले शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए वाले बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने गृहमंत्री पर तंज कसा है। साथ ही उन पर बजरंग दल को सपोर्ट करने का आरोप भी लगाया है।

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इस मामले पर बयान देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री बजरंग दल के कारनामों को सपोर्ट कर रहे हैं। इसलिए प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर के हालात बिगड़ रहे हैं। कपूर खानदान का मप्र से गहरा नाता है, रणबीर की दादी रीवा से थी। भाजपा महिला विरोधी नीति पर काम करती है।दरअसल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रणबीर और आलिया के लिए बाबा महाकाल के दर्शन की पूरी व्यवस्था उज्जैन प्रशासन ने की थी। उनके साथ आए फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी व अन्य लोगों ने महाकाल के दर्शन किए भी। वहां पूरी व्यवस्था की गई थी। मेरी वहां के प्रशासन से बात हुई है और जैसा मुझे बताया गया कि रणबीर और आलिया से भी दर्शन के लिए चलने का आग्रह किया गया था, लेकिन प्रदर्शन को दृष्टिगत रखते हुए वे खुद नहीं गए। गृह मंत्री ने इस दौरान बिना किसी का नाम लिए यह भी कहा कि लोगों की भावनाओं को आहत करने वाले शब्दों का प्रयोग कलाकारों को नहीं करना चाहिए।

गौरतलब है कि ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए मंगलवार को उज्जैन पहुंचे। इस दौरान शाम को रणबीर और आलिया महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे, लेकिन वहां एक्टर रणबीर कपूर-आलिया भट्ट का हिंदू संगठनों ने जमकर विरोध किया। विरोध के चलते रणबीर और आलिया मंदिर नहीं पहुंच पाए।

Leave a Reply

Top