You are here
Home > Nation > उपचुनाव की तैयारियां पूरी, 28 विधानसभा सीटों पर पैरामिलिट्री की 84 कंपनियां तैनात

उपचुनाव की तैयारियां पूरी, 28 विधानसभा सीटों पर पैरामिलिट्री की 84 कंपनियां तैनात

उपचुनाव के लिए 10 हजार विशेष पुलिस अधिकारियों के साथ होमगार्ड के 6 हजार अतिरिक्त जवान भी तैनात

भोपाल। मध्य प्रदेश उपचुनाव में 28 सीटों पर मतदान शुरू में अब महज कुछ घंटे ही बाकी हैं। सुबह से शुरू होने वाला यह मतदान ही मध्य प्रदेश के सीएम का भविष्य तय करेगा। उपचुनाव वाले सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।रिपोर्ट्स के मुताबिक उपचुनाव वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर अर्ध सैनिक बलों की 84 कंपनियों को तैनात किया गया है।

निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव के लिए सैफ की 30 कंपनियों को भी अतिरिक्त रूप से तैनात किया गया है। इसके अलावा जिला पुलिस के तकरीबन 10 हजार विशेष पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। होमगार्ड के 6 हजार जवानों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है। 

डेढ़ लाख से ज्यादा लाइसेंसी हथियार जब्त

उपचुनाव वाली सीटों पर 1 लाख 58 हजार 361 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं। जबकि 1190 लाइसेंस रद्द भी कर दिए गए हैं। पुलिस ने बीते एक महीने में छापेमारी करके इन क्षेत्रों से 1536 अवैध हथियार और 3 करोड़ 92 लाख रुपए भी जब्त किए हैं। 

प्रदेश के 19 जिलों में हो रहा है चुनाव

मध्य प्रदेश के 19 जिलों की जिन 28 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा उनमें 100 अंतरराज्यीय पुलिस नाकों पर और 204 जिलों के नाकों पर सघन चेकिंग की जा रही है। इन जिलों से 600 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को जिलाबदर किया गया है। इनमें से 22 के ऊपर रासुका के तहत भी कार्रवाई की गई है। 

कुल 63.68 लाख मतदाता करेंगे मतदान

उपचुनाव के दौरान मध्य प्रदेश की कुल 63.68 लाख आबादी मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेगी। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 33.72 लाख है, जबकि 29.77 लाख महिला मतदाता हैं। मतदान के लिए 56 हजार मतदान कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। मंगलवार को हो रहे इस उपचुनाव का नतीजा अगले मंगलवार यानी 10 नवंबर को आएगा।

Leave a Reply

Top