You are here
Home > Politics > एग्जिट पोल के रिजल्ट पर प्रियंका गांधी ने कही यह बात, क्या यूपी में कांग्रेस को हार स्वीकार है?

एग्जिट पोल के रिजल्ट पर प्रियंका गांधी ने कही यह बात, क्या यूपी में कांग्रेस को हार स्वीकार है?

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुका है. अब सभी की नजरें 10 मार्च को आने वाले चुनावी नतीजों पर है. इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं. एग्जिट पोल के सभी नतीजों में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार बन रही है. कांग्रेस का सफाया होता दिख रहा है. अब एग्जिट पोल पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान सामने आया है.

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘हम जितनी मेहनत से लड़ कर सकते थे लड़े. हम इंतजार करेंगे और देखेंगे की चुनाव के नतीजे क्या रहते हैं. आज हम महिला दिवस मना रहे हैं. हमारी 159 महिला प्रत्याशी हैं. हमने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया है.’

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लखनऊ में कांग्रेस का मार्च
प्रियंका गांधी आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ में पैदल मार्च करेंगी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लखनऊ में ऐतिहासिक मार्च होने वाला है जिसमें प्रियंका गांधी जी के साथ कांग्रेस की तमाम महिला नेता शामिल होंगी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लखनऊ में प्रियंका गांधी जी के साथ 159 प्रत्याशी मार्च करेंगी. इसमें कांग्रेस की सांसद, विधायक समेत सभी निर्वाचित महिलाएं शामिल होंगी.

प्रियंका गांधी ने कहा, महिला दिवस पर हो रहे मार्च का संदेश है कि हम महिलाओं की भागीदारी और उनके सशक्तिकरण की बात सिर्फ चुनावों तक सीमित नहीं रखेंगे. जिन महिलाओं को हमने टिकट दिया, उनमें भी खास तौर से वे, जिनका उत्पीड़न हुआ, उन महिलाओं को लखनऊ की सड़कों पर चलते देखना ही राजनीति का लक्ष्य होना चाहिए. इस मार्च में देशभर से महिला विधायक, सांसद एवं मंत्री व कई क्षेत्रों की प्रभावशाली महिलाएं हिस्सा लेंगी.

Leave a Reply

Top