You are here
Home > Nation > दोनों सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित, लोकसभा में जमकर हंगामा

दोनों सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित, लोकसभा में जमकर हंगामा

नई दिल्ली- लोकसभा में हंगामा करने वाले विपक्षी नेताओं की फटकार लगाते हुए ओम बिरला ने कहा, ‘‘कल आदिवासी दिवस था. देश के सामाजिक, आर्थिक विकास में जनजातीय समुदाय का विशेष योगदान रहा है. उनका स्वतंत्रता संग्राम में भी योगदान रहा है. मेरी इच्छा थी कि आदिवासियों के योगदान पर सदन में चर्चा होती, लेकिन आप सदन नहीं चलने देना चहाते. यह उचित नहीं है. यह समाज के गरीब और वंचित वर्गाों का सदन है. देश को अगर सशक्त बनाना है तो हमें यहां चर्चा और संवाद करना होगा. आप अपनी सीटों पर जाएं. मैं हर विषय पर चर्चा कराना चाहता हूं. आपको नारों के लिए नहीं, चर्चा के लिए यहां भेजा गया है. आपका यह तरीका गलत है.’’

हंगामे के बीच ही लोकसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल कराया
सुबह सदन की बैठक शुरू होते ही विपक्षी दलों के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे और पोस्टर दिखाने लगे. हंगामे के बीच ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कराया. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के बीच ही ई-कॉमर्स कंपनियों के विनियमन से संबंधित पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए.

लोकसभा 12 बजे तक स्थगित
पेगासस जासूसी सहित कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा करने की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई.

राज्यसभा 12 बजे तक स्थगित
संसद के दोनों सदनों में आज भी विपक्षी दल हंगामा कर रहे हैं. इसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद ही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. हालांकि लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के बीच ही चल रही है.

लोकसभा से आज 127वां संविधान संसोधन विधेयक पारित होने की संभावना
संसद के मानसून सत्र का आखिरी हफ्ता पहले की तरह ही हंगामेदार चल रहा है. लेकिन आज लोकसभा में कामकाज के सुचारू रुप से चलने की उम्मीद है. इसकी वजह है 127वां संविधान संसोधन विधेयक जिसमें राज्यों को अपनी ओबीसी लिस्ट बनाने का अधिकार दिया गया है.

Leave a Reply

Top