You are here
Home > News > स्‍ट्रीट लाइट न होने से जनता परेशान

स्‍ट्रीट लाइट न होने से जनता परेशान


कटंगी-दमोह -सागर-भोपाल रोड यानी भोपाल का प्रवेश द्वार ही जब असुविधा के अंधेरे में डूबा हुआ है तो जबलपुर महानगर के गुलजार होने की कल्पना कैसे की जा सकती है। दादा ठनठन पाल वार्ड लगभग एक दशक पहले नगर निगम में शामिल किया गया था, तभी से उम्मीद की जा रही थी कि इस रोड़ को स्ट्रीट लाइट से रोशन किया जाएगा। गोपाल भार्गव जैसे केबिनेट मंत्री की आवाजाही वाले दमोह रोड की सुंदरता व रोशन करने की परवाह नगर निगम को नहीं है। इस क्षेत्र के नागरिक राजेन्द्र तिवारी, डा. केके गर्ग, राजकुमार पांडे, प्रदीप मिश्रा, रमाकांत तिवारी,केके पांडे, संजय सिंह ने नगर निगम कमिश्नर से मिलकर उन्हें कटंगी रोड पर नगरीय सीमा तक स्ट्रीट लाइट न लगे होने की वस्तुस्थिति से अवगत कराने का निर्णय लिया है। इस रोड के स्‍ट्रीट लाइट सुधारने की मांग की जाएगी।इससे पूर्व भी इस समस्या को लेकर समय-समय पर ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यदि अब समस्या को दूर नहीं किया गया तो आंदोलन होगा। इस सिलसिले में रणनीति निर्धारित की जा रही है। इस पर राजेन्द्र तिवारी का कहना है कि कटंगी मार्ग की दुर्दशा चिंताजनक है। इस वजह से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। कई बार आवाज उठाने के बावजूद ध्यान न देना अनुचित है। इससे जनता की उपेक्षा साफ परिलक्षित हो रही है। यह रवैया नुकसानदायक है। इससे जनता का आक्रोश भड़क रहा है। अंधेरा चोरों के लिए फायदेमंद है। वे घात लगाते हैं। जनता लुट रही है। यदि समय रहते प्रयास न किए गए तो खतरा अधिक हो जाएगा। राजकुमार पांडे ने कहा कि जब बाकायदे कर चुकाया जाता है तो सुविधाएं भी पूरी मिलनी चाहिए। भेदभाव अनुचित है। एक तरफ सुविधाओं का अंबार तो दूसरी तरफ कोई सुविधा नहीं यह रवैया ठीक नहीं। इससे जनता के बीच क्रोध घनीभूत हुआ तो सड़क जाम कर देंगे। इससे लंबे समय तक यातायात बाधित रहेगा।

Leave a Reply

Top