You are here
Home > Nation > राहुल गांधी बोले- पंजाब-राजस्थान की सरकारें न्याय में रुकावट बनीं तो वहां भी जाऊंगा

राहुल गांधी बोले- पंजाब-राजस्थान की सरकारें न्याय में रुकावट बनीं तो वहां भी जाऊंगा

बीजेपी ने पूछा था पंजाब में बच्ची के रेप और हत्या पर वहां क्यों नहीं गए राहुल-प्रियंका, पंजाब के होशियारपुर ज़िले में बच्ची से दरिंदगी के केस में दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, सीएम ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने का आदेश दिया है।

चंडीगढ़/पटना। पंजाब के होशियारपुर में 6 वर्षीय बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या पर सियासत तेज़ हो गई है। यूपी के हाथरस कांड के बाद पीड़ित परिवार को कांग्रेस के समर्थन से तिलमिलाई बीजेपी ने इस वारदात को लेकर राहुल और प्रियंका गांधी को घेरने की कोशिश की। इस पर राहुल गांधी ने करारा जवाब देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस शासित राज्यों की सरकारों ने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने में रुकावट डाली तो मैं वहां भी जाऊंगा।

कांग्रेस ने बीजेपी से पलटकर ये भी पूछ लिया कि उसकी सरकारें बलात्कार के आरोपियों को बचाने और पीड़िता के परिवारों को धमकाने में क्यों लग जाती हैं?  गौरतलब है कि होशियारपुर के रेप और मर्डर केस में दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले में तेज़ी से कार्रवाई करने और फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने का आदेश दिया है। इसके बावजूद बीजेपी के नेताओं ने इसे सियासी मुद्दा बनाने की भरपूर कोशिश की।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा,”UP के विपरीत, पंजाब और राजस्थान की सरकारों ने ये इनकार नहीं किया कि लड़की के साथ बलात्कार हुआ, उसके परिवार को धमकाया नहीं और ना ही न्याय के रास्ते में रुकावट पैदा की। अगर वे ऐसा करते हैं, तो मैं वहाँ भी न्याय के लिए लड़ने जाऊँगा।”

Leave a Reply

Top