You are here
Home > MP > अवैध पटाखा फैक्ट्री में छापा, बड़ी मात्रा में विस्फोट सामग्री जब्त

अवैध पटाखा फैक्ट्री में छापा, बड़ी मात्रा में विस्फोट सामग्री जब्त

मुरैना। जिले के बानमोर कस्बे में गत दिवस पटाखों में हुए विस्फोट से एक मकान के ढह जाने और उसमें हुई चार लोगों की मौत के बाद पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिलायथा में एक अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। यहां से पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिलायथा गांव में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे हैं। पुलिस ने शुक्रवार सुबह पटाखा फैक्ट्री पर दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आसिम खान बताया। उसने पुलिस को बताया कि वह करीब पांच साल से पटाखों का कारोबार कर रहा है। पुलिस ने मौसे से करीब ढाई हजार पटाखे और पांच किलो बारुद बरामद किया है। यह बारूद एक बोरी में भरा रखा हुआ था तथा पटाखों में इस्तेमाल किया जाना था। इससे करीब पांच हजार पटाखों का निर्माण किया जा सकता था।

उल्लेखनीय है कि बानमोर कस्बे में अवैध रूप से पटाखों का भंडार में गुरुवार को जोरदार विस्फोट होने से मकान धराशायी हो गया था। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सात लोग घायल हुए हैं, जिनका मुरैना के जिला अस्पताल में उपचार जारी है। बानमोर हादसे के बाद पुलिस सक्रिय हुई और अवैध पटाखों का निर्माण करने वाली की जानकारी जुटाई। पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट कर दिया था। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिलायथा गांव में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित होने की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को दबिश दी और पटाखों के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद करने में सफलता हासिल की।

Top