You are here
Home > News > झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे रिटायर्ड एएसआई की चाकू मारकर हत्या

झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे रिटायर्ड एएसआई की चाकू मारकर हत्या

भोपाल। राजधानी भोपाल के निशातपुरा क्षेत्र में पड़ोसी के साथ किराएदार के हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे रिटायर्ड एएसआई की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना में पड़ोसी भी गंभीर रुप से घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित किराएदार और उसके साले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानकारी अनुसार निशातपुरा थानांतर्गत कृषक नगर निवासी सरदारसिंह वर्ष 2019 में पुलिस विभाग से एएसआई के पद से रिटायर हुए थे। उनके घर के सामने बैक कर्मचारी नर्मदा प्रसाद यादव का घर है। नर्मदा प्रसाद के घर में प्रकाश अहिरवार नाम का व्यक्ति परिवार सहित किराये से रहता है। निशातपुरा थाना प्रभारी रुपेश दुबे ने बताया कि बुधवार रात दशहरा पर किरायेदार प्रकाश अहिरवार का साला रामबाबू अहिरवार अपने जीजा से मिलने आया था। दोनों ने मिलकर जमकर शराब पी। देर रात करीब तीन बजे दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा और मारपीट शुरू हो गई। मकान मालिक नर्मदा प्रसाद झगड़े की आवाज सुनकर बीच बचाव करने पहुंचे तो दोनों उसके साथ मारपीट करने लगे। पड़ोसी की चीख पुकार सुनकर सरदारसिंह की नींद खुल गई और वह भी पड़ोसी को बचाने पहुंचे। सरदार सिंह दोनों आरोपितों को समझाकर शांत करने की कोशिश करने लगे। लेकिन दोनों शराब के नशे में धुत उनके साथ भी मारपीट करना शुरू कर दी। इस दौरान आरोपित रामबाबू ने चाकू से सरदारसिंह के सीने पर पर हमला कर दिया। उसने नर्मदा प्रसाद पर भी चाकू चलाया। चाकू का वार लगने से सरदारसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के लोग उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने सरदार सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं पड़ोसी प्रकाश की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर मुख्य आरोपित नजीराबाद निवासी रामबाबू अहिरवार को हिरासत में ले लिया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Top