You are here
Home > MP > सेवानिवृत्त रेंजर की हत्या, बुदनी के जंगल में मिला अधजला शव

सेवानिवृत्त रेंजर की हत्या, बुदनी के जंगल में मिला अधजला शव

नर्मदापुरम। वन विभाग के सेवानिवृत्त रेंजर सुरेश सुनेर 70 वर्ष की हत्या कर उनका शव जंगल में फेंक दिया गया। मंगलवार को सुबह बुदनी के जंगल में गडरिया नाले के पास उनका शव अधजली हालत में मिला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बुदनी थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, सेवानिवृत्त रेंजर मंगलवार को बिना बताए सुबह घूमने निकले थे, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचे। परिजनाें ने उनकी तलाश की और जब कोई जानकारी काफी देर तक नहीं लगी, तब पुलिस को सूचना दी गई। इसी बीच पुलिस को बुदनी के जंगल में शव पड़े होने की सूचना मिली। बुदनी थाना प्रभारी विकास खींची ने बताया कि मृत की पहचान सेवानिवृत्त रेंजर सुरेश सुनेर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस परिजनों से भी जानकारी ले रही है।

पुलिस को परिजनों ने बताया कि सुरेश बिना बताए घर से निकले थे। वे अक्सर ही सुबह की सैर के लिए जाते थे, लेकिन यह घरवालों को पता होता था। मंगलवार को बिना बताए वे घर से बाहर गए थे। जांच के दौरान यह भी तथ्य सामने आया है कि सिर के पिछले हिस्से में वार कर हत्या की गई है एवं घसीटकर शव को जंगल में फेंका गया है। पहचान छुपाने के लिए शव को जलाने का भी प्रयास किया गया। हालांकि शव पूरी तरह से नहीं जल पाया है। पुलिस ने इस कुछ संदिग्धों को हिरास्त में लिया है। जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस मोबाइल काल डिटेल भी निकाल रही है। पुलिस अधिकारियों ने जांच बिंदु तय किए हैं जिनके आधार पर जांच की जा रही है। उनकी लोकेशन के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। थाना प्रभारी खींची का कहना है कि मामले की जांच के दौरान जो तथ्य सामने आ रहे है उनके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। अन्य लोगों के भी बयान लिए जा रहे हैं।

Top