You are here
Home > business > एचपी के कर्मचारियों पर लटकी छंटनी की तलवार, 6 हजार लोगों की जा सकती है जॉब

एचपी के कर्मचारियों पर लटकी छंटनी की तलवार, 6 हजार लोगों की जा सकती है जॉब

नई दिल्ली। सोशल मीडिया साइट ट्विटर, फेसबुक और अमेजन में छंटनी के बाद टेक कंपनी हेवलेट-पैकार्ड (एचपी) ने भी 4 से 6 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अगले तीन साल में बड़े पैमाने पर छंटनी की योजना बना रही है। दरअसल, अमेरिका में मंदी की आशंका के बीच कई बड़ी कंपनियां अपने खर्चों में कटौती करने के लिए बड़े पैमाने पर छंटनी कर रही है। कंपनी ने बताया कि उसके चौथी तिमाही के राजस्व में 11.2 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।

उल्लेखनीय है कि एचपी कंप्यूटर बनाने वाली एक अमेरिकी कंपनी है, जो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है। एचपी से पहले अपने खर्चों में कटौती को लेकर कई दिग्गज कंपनियों ट्विटर, मेटा यानी फेसबुक, अमेजन के अलावा माइक्रोसॉफ्ट और सेल्सफोर्स ने छंटनी की है।

Top