You are here
Home > Politics > विभागों एवं प्रकोष्ठों की समीक्षा, विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के विभाग एवं प्रकोष्ठों भूमिका महत्वपूर्ण

विभागों एवं प्रकोष्ठों की समीक्षा, विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के विभाग एवं प्रकोष्ठों भूमिका महत्वपूर्ण

  • मप्र प्रभारी महासचिव जे.पी. अग्रवाल ने की विभागों एवं प्रकोष्ठों की समीक्षा

भोपाल. अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव पूर्व सांसद प्रभारी मप्र जे.पी. अग्रवाल ने आज मप्र कांग्रेस द्वारा संचालित विभाग एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षांे से भेंट कर उनके कार्यों एवं भविष्य की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मप्र में जितने अच्छे तरीके से विभाग एवं प्रकोष्ठांे के कार्याें का संचालित हो रहा है उतना अच्छा कार्य मेरी जानकारी में कहीं नहीं हो रहा है। इसके लिए मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी एवं महामंत्री एवं समस्त प्रकोष्ठांे के प्रभारी जे.पी. धनोपिया बधाई के पात्र हैं। उक्त अवसर पर अभा कांग्रेस कमेटी के सचिव सहप्रभारी मप्र सुधांशु त्रिपाठी, सीपी मित्तल और कुलदीप इंदौरा भी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मप्र कांग्रेस द्वारा संचालित विभाग एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों द्वारा अपने-अपने विभागों एवं प्रकोष्ठोें के जिला एवं ब्लाक स्तर पर किये गये कार्यों एवं गठित कमेटियों एवं नियुक्त पदाधिकारियों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गई। श्री अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के सभी विभाग एवं प्रकोष्ठों के कार्यकलापों को और अधिक गति देने के लिए कार्य किये जाने की आवश्कयता है, क्योंकि विभाग और प्रकोष्ठों की संगठन में महत्वूपर्ण भूमिका है और उनकी सहभागिता से आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में हर हाल में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।

इस अवसर पर सभी विभाग एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षांे द्वारा श्री कमलनाथ के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया। बैठक में मप्र कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शेख अलीम, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष सिद्वार्थ कुशवाहा, प्रकोष्ठांे के अध्यक्ष आर.डी. त्रिपाठी, विनोद सेन, आशीष शर्मा, सदाशिव भावरिया, देवीसिंह चौहान, रामनरेश त्रिपाठी, अजय चौरड़िया, स्वप्निल कोठारी, उज्ज्वल कोठारी, इकराम अंसारी, जयराजसिंह चौहान, केवकरण इंदौरा, संजय मालवीय, रघुवीर कोली, सजी इब्राहिम, पुनीत टंडन, रमेश नायक, मतीन खान, दिनेश मेघानी, सहित अन्य विभाग एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष उपस्थित थे।
पदाधिकारियों का परिचय एवं बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने किया।

Top